उन्नाव, सितम्बर 11 -- उन्नाव। अवैध असलहों की फैक्टरी पर छापा मारने पहुंची पुलिस पर फायरिंग करने के आरोपी को न्यायालय ने सात साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। दोषी पर 30 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया गया है। सात अप्रैल 2016 को एसआई जिलेदार यादव, विजय सिंह, अजय कुमार साथियों के साथ वांछित अपराधियों की तलाश में निकले थे। इसदौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि टीकर खुर्द गांव निवासी शातिर अपराधी सत्यपाल अपने एक साथ के साथ गांव में बने घर में मौजूद है। अपराधी को पकड़ने के उद्देश्य से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टीम में शामिल पुलिसकर्मियों ने दरवाजा खटखटाया तो सत्यपाल ने साथी के साथ छत के रास्ते मौके से भागने लगा। पुलिस टीम ने आरोपियों का पीछा किया तो दोनों आरोपियों ने फायरिंग शुरु कर दी। टीम ने बचने की कोशिश की तो अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी मौ...