मधुबनी, सितम्बर 19 -- मधुबनी, विधि संवाददाता। बिहार एसटीएफ की सूचना पर बीती रात हवाई अड्डा मैदान पहुंची नगर पुलिस की टीम पर बदमाश संजय झा ने फायरिंग कर दी। हालांकि, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार के नेतृत्व में टीम ने बदमाश को दबोच लिया। गिरफ्तार बदमाश जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल है। उसके पास से यूएस मेड पिस्टल, मैगजीन व कारतूस बरामद किए गए हैं। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि रात करीब 11 बजे एसटीएफ से सूचना मिली कि संजय हवाई अड्डा मैदान में किसी से मिलने पहुंचा है। इसके बाद पुलिस टीम हवाई अड्डा पहुंची, जहां अपराधी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, संजय रहिका कोठा टोल का रहने वाला है। एसपी ने बताया कि उसके खिलाफ कई आपर...