गोपालगंज, फरवरी 23 -- उचकागांव, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के वृंदावन हाजी टोला स्थित एक मुर्गी फार्म पर विगत शुक्रवार को शराब बरामदगी के लिए छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर पथराव मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले में घायल अरना चेकपोस्ट प्रभारी के आवेदन पर वृंदावन बगीचा टोला के मजहर अली, मो. जुबैर, मो. सोहेल, मो. आरिफ, साहिल उर्फ गोल्डन, बिलाल सहित 11 नामजद और 30 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।पथराव में अरना चेक पोस्ट प्रभारी नंदकिशोर उपाध्याय घायल हो गए थे। जमदार आशिक रसूल खान व पुलिस बल के जवानों को भी हल्की चोट लगी थी। वाहन में रखे बॉडी प्रोटेक्टर की मदद से पुलिस ने अपनी जान बचाई। घायल अरना चेक पोस्ट प्रभारी नंदकिशोर उपाध्याय का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र...