सहारनपुर, सितम्बर 9 -- देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव सुंदलहेड़ी में सोमवार देर रात पुलिस टीम पर पथराव कर दिया गया। घटना उस वक्त हुई जब मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पीआरवी 0962 की टीम स्थिति का जायजा ले रही थी। पथराव में पीआरवी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस से बहस के बाद अचानक हमला बोल दिया और पीआरवी गाड़ी पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए, जिससे वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और शीशा टूट गया। सूचना मिलते ही देहात कोतवाली प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी अंधेरे और भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया। मौके पर मौजूद हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, चालक नरेंद्र कुमार और प्रदीप कुमार ने किसी तरह वाहन के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई। पुल...