प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 29 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। नाली निर्माण के दौरान पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने, दरोगा की वर्दी फाड़ने, बिल्ला नोचने में एक महिला और उसके दो बेटों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया। एक बेटा नाबालिग होने की दशा में उसे बाल सुधागृह भेजा गया। नगर कोतवाली क्षेत्र के मीराभवन के पास मुर्गीफार्म के सामने सगरा जाने वाली गली में चबूतरा का अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर पालिका टीम ने विरोध होने पर पुलिस बुला ली थी। वीडियो बना रहे विरोध करने वालों का मोबाइल दरोगा ने छीना तो लोग आक्रोशित हो उठे। पुलिसकर्मियों से मारपीट की। दरोगा राजेश राय को मारापीटा। उनकी वर्दी फाड़कर बिल्ला नोच लिया। बाद में पुलिस ने महिला और उसके दो बेटों को हिरासत में ले लिया। देररात नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार की तहरीर पर नाना पाल की पत्नी पिंकी, ...