हरदोई, नवम्बर 28 -- सुरसा। ग्राम ढोलिया में पुलिस टीम पर हमला कर नामजद अभियुक्त को छुड़ाने पर एक आरोपी को जेल भेजा गया है। 11 आरोपी अभी फरार हैं। उपनिरीक्षक तौहीद हाशमी अपनी टीम के साथ ग्राम ढोलिया में दबिश देने पहुंचे थे। तभी कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर लात-घूंसे, लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने एकजुट होकर पुलिस कार्रवाई का विरोध किया और मौके पर मौजूद मुकदमे में नामित अभियुक्त रीशू को पुलिस हिरासत से छुड़ाकर भगा दिया। घटना के बाद उपनिरीक्षक तौहीद हाशमी ने थाना सुरसा में मामले की लिखित तहरीर दी। 10 नामजद और दो अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है। नामजद अभियुक्तों में रामनरायन, अमित, विकास, विवेक, आशीष, रेशमा, अंजली, चम्पा, रीशू निवासी ढोलिया थाना सुरसा तथा अभियुक्त का बहनोई नमोनारायण निवासी परसपुर थाना तिर...