अमरोहा, सितम्बर 7 -- पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के मामले में अदालत ने दोषी को सात साल छह महीने जेल की सजा सुनाई व दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया। गजरौला थाना क्षेत्र में अहरौला-गजरौला मार्ग 16 जनवरी 2018 को लूट की वारदात हुई थी। इसके बाद दरोगा प्रमोद कुमार व बृजेश कुमार 17 जनवरी को अहरौला-तेजवन चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि शकूराबाद की तरफ दो संदिग्ध बाइक पर सवार होकर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही हरकत में आए पुलिसकर्मियों ने एक बाइक को रुकने का इशारा किया। तभी बाइक पर सवार दोनों लोगों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी करके एक आरोपी को पकड़ लिया जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। तलाशी के दौरान आरोपी से तमंचा और खोखा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना ...