चंदौली, मई 15 -- चंदौली। सदर कोतवाली के साथ ही सैयदराजा और चकरघट्टा पुलिस टीम ने अलग-अलग जगहों से 11 गोवंश बरामद किए हैं। वहीं तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। सभी गोवंशों को पिकअप में भरकर बिहार वध के लिए भेजा जा रहा था। पुलिस ने तस्करों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। सदर कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी। इस बीच सूचना मिली कि वाहन नरसिंहपुर के पास सर्विस लेन के किनारे नाले में पलट गयी है। इसमें क्रुरता पूर्वक गोवंश भरे हुए हैं। गोवंशों को बिहार वध के लिए ले जाया जा रहा था। मौके पर उक्त पिकअप में कोई चालक नहीं है। इसपर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामवासियों और क्रेन की मदद से उक्त पिकअप को बाहर सर्विस लेन पटरी पर निकलवाया। पिकअप की तलाशी ली गयी तो उ...