अमरोहा, अप्रैल 30 -- बरेली जोन की अंतरजनपदीय खेल प्रतियोगिता में अमरोहा पुलिस टीम ने साइकिलिंग और एथलेटिक्स में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस कर्मियों को एसपी अमित कुमार आंनद ने पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया। एसपी ने बताया कि मुरादाबाद में बरेली जोन की 73वीं अंतर्जनपदीय साईक्लिंग व एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुई थी। इसमें अमरोहा की पुलिस टीम ने भी प्रतिभाग किया था। मुख्य आरक्षी अमित कुमार, सुधीर शर्मा व अवनीश तोमर ने साईक्लिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आरक्षी आयुष राणा 100 व 110 मीटर बाधा दौड़ में प्रथम रहीं। टीम के वापस लौटने पर बुधवार को प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...