अंबेडकर नगर, नवम्बर 3 -- अम्बेडकरनगर। जिले की मोबाइल रिकवरी सेल ने गुमशुदा 116 मोबाइलों को बरामद कर लिया है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने पुलिस कार्यालय में सम्बंधित धारकों को बुलाकर उन्हें मोबाइल सौंप दिया। बरामद मोबाइलों की कीमत करीब 19 लाख 14 हजार रुपए बताई गई है। एसपी अभिजीत आर शंकर के निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरेन्द्र कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्याम देव के पर्यवेक्षण में जिले की मोबाइल रिकवरी सेल/सर्विलांस सेल ने अथक प्रयास के बाद यह कामयाबी हासिल की है। टीम में सर्विलांस प्रभारी संजय पांडेय, प्रभाकांत तिवारी, प्रदीप यादव, अंकुर यादव व कुलदीप कुमार शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...