चंदौली, सितम्बर 15 -- चंदौली। अलीनगर थाना पुलिस एवं स्वाट/सर्विलांस पुलिस टीम ने सिंघीताली के पास चेकिंग के दौरान एक ट्रक से करीब एक करोड़ 40 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब पकड़ी है। वहीं दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुमराह करने के लिए तस्कर ट्रक में बुरादे की बोरी के नीचे छिपाकर भारी मात्रा में शराब को पंजाब राज्य से बिहार ले जा रहे थे। रविवार को पुलिस लाइन सभागार में इस मामले का खुलासा एसपी आदित्य लांग्हे ने किया। उन्होंने कहा कि जिले में शराब एवं मादक तस्करी और तस्करों की धर पकड़ को लेकर अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश है। इस क्रम में प्रभारी स्वाट/सर्विलांस प्रभारी आशीष मिश्रा और अलीनगर थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय पुलिस टीम के साथ शनिवार की रात वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि वाराणसी की...