गया, दिसम्बर 7 -- बांकेबाजार के रौशनगंज उपेंद्रनाथ वर्मा खेल मैदान में रविवार को पत्रकार और पुलिस टीम के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। पुलिस टीम के कप्तान शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। निर्धारित 12 ओवर में पुलिस टीम ने छह विकेट खोकर 103 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पत्रकार टीम ने कप्तान सूबेदार यादव के नेतृत्व में सिर्फ दो विकेट के नुकसान पर आठ ओवर चार गेंद में 104 रन बनाकर जीत दर्ज की। पत्रकार टीम के सुशील शर्मा ने शानदार नाबाद 70 रन की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए। पुलिस टीम से एसआई आनंद कुमार, मोहम्मद इम्तेयाज, सुनील कुमार, नीतीश कुमार, पवन कुमार, शुभम कुमार, मनोज कुमार, रंजीत कुमार और हिमांशु कुमार ने अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं पत्रकार टीम से सुशील शर्मा के साथ अनुराग पांडेय, आरके ...