पीलीभीत, मई 6 -- गैंगस्टर के आरोपी को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम को घेरने के मामले में दरोगा की ओर से माधोटांडा थाने में तीन नामजद और पांच-छह अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट की गई है। सभी पर सरकारी कार्य में बांधा पहुंचने समेत अन्य आरोप लगाए गए हैं। माधोटांडा क्षेत्र के गांव सुखदासपुर नवदिया गांव में रविवार को गैंगस्टर का आरोपी अनीस उर्फ लल्ला को पकड़ने के लिए कोतवाली पूरनपुर से पुलिस टीम गई थी। यह टीम माधोटांडा पुलिस को बिना बताए ही कार से गांव पहुंची थी। पूरनपुर कोतवाली के एसआई आकाश तेवरिया टीम के साथ प्राइवेट वाहन से गांव गए थे। यहां पर पूछताछ करते ही आरोपी के परिजन व अन्य लोग विरोध करने लगे। टीम को घेरकर आरोपी को भगाने की कोशिश की गई। इसमें दरोगा के साथ ही एक अन्य सादा वर्दी में मौजूद कर्मी ने रिवाल्वर लहराए थे। इससे गांव में दहशत फैल गई थी। किस...