बुलंदशहर, दिसम्बर 13 -- सीओ पुलिस भास्कर मिश्रा ने एसओ शैलेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस टीम के साथ नगर में पैदल गश्त की। गश्त के दौरान, सीओ ने बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाकों में नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों का चालान कराया। उन्होंने फुटपाथ घेरने वालों को कानून का पालन करने और अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी। संदिग्ध व्यक्तियों से भी पूछताछ की गई। गश्त शहीद चैक से शुरू होकर सैदपुर रोड, मुख्य बाजार और हाईवे तक हुई। सीओ ने व्यस्त बाजारों, मुख्य मार्गों और भीड़भाड़ वाले इलाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान सीओ और एसएचओ ने व्यापारियों से भी बातचीत की, उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें हर संभव सुरक्षा व सहयोग का भरोसा दिलाया। सीओ ने चौकी प्रभारी और टीम को निर्देश दिए कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी पुलिसकर्मी अपने-अपने क्षेत्र में गंभीर रहें, ताकि किसी भी...