देहरादून, दिसम्बर 1 -- देहरादून। 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में हुई 21वीं प्रादेशिक जनपद-वाहिनी पुलिस एथलेटिक्स प्रतियोगिता में देहरादून पुलिस ने 22 पदक जीते। विजेता सोमवार को एसएसपी अजय सिंह से मिले। एसएसपी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। प्रतियोगिता में जिले से 19 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इनमें से 14 खिलाड़ियों ने कुल 22 पदकों (9 गोल्ड, 7 सिल्वर और 6 ब्रांज) पर कब्जा किया। महिला सिपाही कुसुम ने विभिन्न स्पर्धाओं में तीन गोल्ड मेडल जीतेकर प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ एथलीट बनने का गौरव हासिल किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...