मुरादाबाद, जुलाई 6 -- वन स्टॉप सेंटर में रखी गई किशोरी को लेकर बंगाल पुलिस लौट गई। परिजनों के नहीं आने की वजह से बाल कल्याण समिति को यह निर्णय लेना पड़ा। रविवार को यहां पहुंची बंगाल पुलिस की टीम ने सीडब्ल्यूसी से किशोरी को सौंपने के लिए कहा। इसके बाद पीठ ने मांग स्वीकार करते हुए किशोरी को बंगाल पुलिस को सौंप दिया। 17 दिसंबर 2024 को लापता किशोरी को 22 जून की आधी रात यहां रेलवे स्टेशन से रेस्क्यू किया गया था। मामले में परिजनों की तहरीर पर बंगाल की पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की है। खोजबीन के दौरान बालूघाट थाने की पुलिस ने यहां की रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल से संपर्क किया था। चाइल्ड लाइन की समन्वयक तब्बसुम ने बताया कि आर्थिक तंगी की वजह से किशोरी के माता-पिता यहां नहीं आ पाए। बंगाल पुलिस के जांच अधिकारी और टीम के सदस्यों ने बाल कल्याण समिति ...