आजमगढ़, नवम्बर 24 -- आजमगढ़, संवाददाता। पुलिस झंडा दिवस पर रविवार को पुलिस लाइन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसएसपी डॉ. अनिल कुमार ने ध्वजारोहण कर पुलिस कर्मियों की वर्दी पर झंडा का स्टीकर लगाए। झंडा दिवस के महत्व और पुलिस मुख्यायल के संदेश से लोगों को अवगत कराया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस ध्वज शक्ति, निष्ठा और गौरव का प्रतीक है और इसका सम्मान करना प्रत्येक पुलिसकर्मी का कर्तव्य है। 23 नवंबर 1952 को देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने उत्तर प्रदेश पुलिस को आधिकारिक रूप से पुलिस ध्वज प्रदान किया था। तभी से प्रति वर्ष पुलिस झंडा दिवस मनाते हुए ध्वज के स्टीकर जारी किए जाते हैं। इसी क्रम में पुलिस कार्यालय, सभी थानों, पीएसी वाहिनी एवं क्वार्टर गार्द में ध्वजारोहण परंपरागत रूप से किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर ...