हापुड़, नवम्बर 23 -- पुलिस लाइन में रविवार को पुलिस झंडा दिवस मनाया गया। पुलिस लाइंस के साथ साथ जनपद के सभी थानों और पुलिस कार्यालय में भी ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही ध्वज के प्रतीक को वर्दी पर धारण कर गर्व का अनुभव किया गया। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानजय सिंह ने पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्ड पर ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही मौजूद सभी अधिकारी/ कर्मचारियों को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक का संदेश पढ़कर सुनाया और कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस ध्वज की गरिमा बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानजय सिंह ने बताया कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा 23 नवंबर 1952 को सत्य और निष्ठा के प्रतीक लाल और नीले रंग का ध्वज प्रदान किया था। इसके उपलक्ष्य में 23 नवंबर को पुलिस झंडा दिवस मनाया जाता है। पुलिस अधीक्षक ने...