आगरा, नवम्बर 23 -- पुलिस झंडा दिवस रविवार को जीआरपी लाइन में मनाया गया। एसपी रेलवे अनिल कुमार झा के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक राजेश दीक्षित ने पुलिस झंडा दिवस पर जीआरपी लाइन स्थित पुलिस कार्यालय में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण का संदेश पढ़कर सुनाया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित पुलिस बल को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस ध्वज की गरिमा और गौरव बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में जीआरपी लाइन में तैनात सभी पुलिसकर्मी शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...