बलिया, नवम्बर 23 -- बलिया। पुलिस झंडा दिवस पर रविवार को पुलिस लाइन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। एसपी ओमवीर सिंह ने ध्वजारोहण किया जिसके बाद सभी जवानों ने पुलिस ध्वज को सलामी दी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यूपी पुलिस देश का पहला राज्य बल है। कहा कि पुलिस का ध्वज अप्रतिम शौर्य एवं अटूट कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है। उन्होंने पुलिस अफसरों और अन्य जवानों के सीने पर पुलिस ध्वज लगाया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर, अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) दिनेश कुमार शुक्ला, क्षेत्राधिकारी नगर मो. उस्मान, क्षेत्राधिकारी सदर राकेश कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक राम बेलास आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...