बदायूं, नवम्बर 24 -- बदायूं, संवाददाता। पुलिस झंडा दिवस पर एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने रिजर्व पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया। अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए पुलिस ध्वज की गरिमा बनाए रखने लिए प्रेरित किया गया। पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने रिजर्व पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि पुलिस ध्वज सिर्फ प्रतीक नहीं, बल्कि सम्मान, साहस और जिम्मेदारी का परिचायक है। सभी कर्मियों को अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए इसकी गरिमा बनाए रखने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ का संदेश भी पढ़ा गया। इतिहास में 23 नवंबर 1952 को उत्तर प्रदेश पुलिस को उत्कृष्ट सेवा और अदम्य साहस के लिए पुलिस कलर अर्थात पुलिस ध्वज प्रदान किया गया था। एसएसपी ने कहा क...