बागपत, नवम्बर 23 -- जिलेभर में रविवार को पुलिस झंडा दिवस मनाया गया। एसपी सूरज कुमार राय ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने डीजीपी का संदेश पढ़कर पुलिसवालों को सुनाया। शपथ भी दिलाई गई। थानों पर भी पुलिस कर्मियों ने ध्वजारोहन के बाद कर्तव्य निष्ठा की शपथ ली। जिलेभर में रविवार को पुलिस झंडा दिवस मनाया गया। सुबह के समय एसपी सूरज कुमार राय ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया। इसके बाद जिलेभर के थानों पर ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने एक-दूसरे को झंडा लगाया। झंडे को सलामी दी गई और कर्तव्य निष्ठा की शपथ ली गई। एसपी ऑफिस, बागपत कोतवाली, बड़ौत कोतवाली, चांदीनगर, सिंघावली अहीर, बालैनी, बिनौली, रमाला, छपरौली और महिला थाने पर भी ध्वजारोहन के बाद पुलिस कर्मियों ने कर्तव्य निष्ठा की शपथ ली। एसपी सूरज कुमार राय ने कहा कि देश ...