मुजफ्फर नगर, नवम्बर 13 -- क्षेत्र के गांव जसोई से गश्त से लौट रही पुलिस जीप ट्रांसफार्मर रखे विद्युत पोल से टकरा गयी, जिससे विद्युत पोल जीप पर जा गिरा। टक्कर लगने से दो दरोगा व दो होमगार्ड घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बघरा सीएचसी भिजवाया। तितावी थाना पुलिस के दरोगा अभिषेक व राजेंद्र दो होमगार्डो के साथ पुलिस जीप में गुरुवार शाम गश्त पर निकले थे। जैसे ही यह जसोई मार्ग से गश्त कर वापिस धोलरा मार्ग मे निकट पहुचे, तो गाड़ी अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा मे लगे विद्युत पोल से टकरा गयी। टक्कर लगने से विद्युत पोल जीप पर गिर गया, जिससे जीप में सवार उप निरीक्षक अभिषेक, उप निरीक्षक राजेंद्र सहित दो होमगार्ड घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 कि मदद से बघरा सीएचसी भिजवाया। थानाध्यक्ष पवन चौधरी ने बताया कि किसी बच्चे को...