हापुड़, जनवरी 9 -- महिला थाने की पुलिस जीप पर शुक्रवार को चालक की ड्यूटी करने पहुंचे एक चालक की संदिग्ध हालात में तबीयत खराब हो गई। आनन फानन में पुलिस कर्मियों ने साथी चालक को नगर के गढ़ रोड स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने मेरठ के एक अस्पताल में रेफर कर दिया। उपचार के दौरान चालक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही चालक के परिजन को सूचना दे दी है। सूचना मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया। फिलहाल मामले में परिजन ने किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं है। जनपद मैनपुरी के ग्राम दुल्हापुर निवासी सुधीर कुमार वर्ष 2006 में उत्तर प्रदेश पुलिस ने भर्ती हुए थे। वर्तमान में उनकी तैनाती गढ़मुक्तेश्वर में चल रही थी। करीब 45 दिन पहले वह छुट्टी लेकर अपने घर गए थे। शुक्रवार सुबह को वह छुट्टी से वापस पुलिस लाइन पह...