बदायूं, फरवरी 28 -- पुलिस जीप से घायल हुए बाइक सवार की इलाज के दौरान गुरुवार को सैफई मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। बाइक सवार की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव गांव पहुंचा तो परिवार में कोहराम मचा गया है। थाना क्षेत्र के उसहैत कस्बा में कब्रिस्तान के पास 25 फरवरी मंगलवार को उसहैत थाने की सेकेंड मोबाइल पुलिस जीप की टक्कर लगने से बाइक सवार गांव ललोमई गांव के रहने वाले गौरव गिरि पुत्र भेद गिरि गंभीर घायल हो गए थे। जिन्हें पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से अपनी जीप से जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां हालत गंभीर होने पर गौरव को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इसके बाद वहां भी हालत में सुधार नहीं हुआ तो परिवार के लोग गौरव को सैफई मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां उसने इलाज के दौरान दो दिन बाद दम तोड़ दिया। इस...