रांची, दिसम्बर 7 -- खूंटी-मुरहू- हिटी। मुरहू चौक स्थित छठ घाट के पास सड़क दुर्घटना में मुरहू पुलिस की जीप और ब्रिजफोर्ड स्कूल, नामकुम की बस के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना रविवार की शाम लगभग पांच बजे की है। हादसे में मुरहू थाना के सरकारी जीप चालक 55 वर्षीय हनकू उरांव की सदर अस्पताल खूंटी में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह रांची जिले के नगड़ी थाना क्षेत्र के दलादली बगीचाटोली के निवासी थे और पिछले तीन वर्षों से मुरहू थाना में चालक के रूप में कार्यरत थे। मृतक चालक का पोस्टमार्टम सोमवार को कराया जाएगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। हादसे के समय पुलिस लाइन खूंटी से खाली जीप लेकर सरकारी चालक हनकू मुरहू थाना लौट रहे थे। इसी दौरान, पंचघाघ से प...