हरदोई, नवम्बर 10 -- हरदोई। एसपी अशोक कुमार मीणा हरदोई रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उनके साथ जीआरपी प्रभारी पंकज भास्कर, आरपीएफ, और जिला पुलिस बल के जवान मौजूद रहे। इस दौरान स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, टिकट खिड़की, वेटिंग हॉल, आउटर सिग्नल और प्रवेश द्वार पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वस्तुओं की गहन जांच की गई। पुलिस ने यात्रियों के सामान की तलाशी ली और सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की। प्लेटफार्म और आसपास के क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई जीआरपी प्रभारी ने बताया कि आरपीएफ और जीआरपी संयुक्त रूप से सघन अभियान चला रहे हैं। स्टेशन पर आने-जाने वाले हर यात्री पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्लेटफार्म और आसपास के क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी ...