भभुआ, जुलाई 17 -- दो दिन पहले भभुआ-मोहनियां पथ में जवान के साथ हुई थी घटना (पेज तीन) भभुआ, एक संवाददाता। जिला पुलिस के जवान शेषनाथ चौबे के साथ लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त दो बाइक जब्त की है। आरोपितों के पास से दो बाइक, एटीएम, आठ सौ रुपया व पॉकेट पर्स बरामद किया गया है। नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में गयी पुलिस टीम ने क्षेत्र के मोकरी के सरदार पटेल व सोनहन थाना क्षेत्र के इटाढ़ी निवासी राकेश कुमार को गिरफ्तार कर सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराते हुए न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। ज्ञात हो कि बाइक सवार जिला पुलिस के जवान शेषनाथ चौबे को मंगलवार की सुबह मण्डल कारा के पास बदमाशों ने पीछे से उसकी बाइक में टक्कर मार दी। बाइक क्षतिग्रस्त होने की बा...