कोडरमा, अक्टूबर 3 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। चंदवारा पुलिस लाईन में एक निलंबित जवान मंसूर आलम( 42 वर्ष, पिता लियाकत अंसारी) ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। घटना 30 सितंबर की रात की है। मृतक मंसूर आलम पुलिस विभाग में चालक के पद पर कार्यरत था, जो पिछले तीन माह से निलंबित चल रहा था। जानकारी के अनुसार पुलिस लाईन बैरक में रहने वाले मंसूर ने अपने साथियों व परिजनों को फोन कर बताया कि वह जहर खा लिया है। इसके बाद साथी जवान बैरक पहुंचे, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए कोडरमा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बुधवार की देर रात उनका शव कोडरमा पहुंचा। इसके बाद गुरुवार को पुलिस लाईन में उसे श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर एसपी अनुदीप सिंह, एसडीपीओ अनिल कुमार, मुख्यालय डीए...