गाजियाबाद, मई 28 -- नाहल गांव में नोएडा के सिपाही की हत्या के बाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही। पुलिस ने गाजियाबाद के नाहल में सोमवार और मंगलवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई की। हत्या के आरोप में 14 और शांति भंग करने में 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से 36 लोगों को जेल भेज दिया गया। नोएडा में भी छापे मारे गए। नाहल गांव में 25 मई की रात हिस्ट्रीशीटर कादिर उर्फ मंटा को छुड़ाने के लिए पथराव-फायरिंग में सिपाही की मौत हो गई थी। मसूरी पुलिस ने सोमवार शाम तक हिस्ट्रीशीटर कादिर के अलावा नाहल गांव के ही मुशाहिद,अब्दुल खालिक,नन्हू और अब्दुल सलाम को गिरफ्तार कर लिया था। नन्हू और अब्दुल सलाम पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए थे। इसके अलावा पुलिस ने 10-12 संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लिया था। इसी क्रम में पुलिस की पांच टीमों ने सोमवार रात दस बजे स...