चम्पावत, मई 11 -- चम्पावत। पुलिस लाइन में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रस्तावित कार्यक्रमों की श्रृंखला में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग की ओर से योग सत्र का आयोजन किया गया। एसपी अजय गणपति की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में पुलिस विभाग के 80 से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी आनंद सिंह गुसाई ने योग को जीवनशैली का अभिन्न अंग बनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर योग अनुदेशकों की ओर से कॉमन योगा प्रोटोकॉल के अंतर्गत विभिन्न योगासन और प्राणायामों का सजीव प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. प्रकाश सिंह, डॉ. सुधाकर गंगवार, सीओ टनकपुर शिवराज सिंह राणा, प्रतिसार निरीक्षक भगवत सिंह, समस्त थानाध्यक्ष, अग्निशमन अधिकारी, अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं योग अनुदेशक विजय देऊपा, सु...