हापुड़, अगस्त 20 -- थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर रुस्तमपुर में एक सप्ताह पूर्व हुई युवक की संदिग्ध मौत ने अब नया मोड़ ले लिया है। घटना के समय इसे आत्महत्या माना गया था, लेकिन मृतक की मां की तहरीर पर पुलिस ने बेटे की पत्नी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बीते शुक्रवार 26 वर्षीय आरिश की गोली लगने से मौत हो गई थी। उस समय पुलिस ने बताया था कि युवक ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके से रिवाल्वर बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की थी। लेकिन एक सप्ताह बाद मृतक की मां फलक नाज ने अपने बेटे की पत्नी राहेमा मायका निवासी गांव सहसपुर, बिजनोर पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही बहू घर में कलह करती थी। घटना वाले...