बांका, दिसम्बर 21 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि पुलिस और आमजनता के बीच बेहतर समन्वय व विश्वास स्थापित करने के उद्देश्य से बांका पुलिस द्वारा चलाए जा रहे "आपके दरबार कार्यक्रम " के तहत शनिवार को चांदन थाना परिसर में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने की। थाना परिसर पहुंचते ही प्रतिनियुक्त पुलिस बल के जवानों द्वारा पुलिस अधीक्षक को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई। इसके पश्चात जन संवाद कार्यक्रम के दौरान आधा दर्जन से अधिक लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं एसपी के समक्ष रखीं। कई मामलों का उन्होंने मौके पर ही निष्पादन किया, जबकि शेष समस्याओं को सूचीबद्ध कर शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने बढ़ते साइबर अपराध पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसे रोकने के लिए आमजन में...