गया, जनवरी 19 -- गुरुआ थानाध्यक्ष मनेश कुमार ने सोमवार को थाना क्षेत्र के पुनौल गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक कर पुलिस सेवाओं की जानकारी दी। उन्होंने डायल 112 की उपयोगिता बताते हुए कहा कि पुलिस सहायता, अगलगी या सड़क दुर्घटना की स्थिति में इस नंबर पर तुरंत कॉल करें। वहीं डायल 1930 को भारत सरकार की साइबर अपराध हेल्पलाइन बताते हुए कहा कि ऑनलाइन ठगी या बैंकिंग धोखाधड़ी की स्थिति में ही इस पर संपर्क करें। बैठक में थानाध्यक्ष ने सरस्वती पूजा लाइसेंस लेकर शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...