औरंगाबाद, दिसम्बर 17 -- औरंगाबाद नगर थाना में बुधवार को पुलिस और आम लोगों के बीच संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी गई। औरंगाबाद के एसपी अम्बरीष राहुल यहां मौजूद रहे। नगर थाना क्षेत्र की सविहा खातून ने उनके बैंक खाता से सीएसपी संचालक के द्वारा 10 हजार रुपए अवैध तरीके से निकाल लेने की शिकायत दर्ज कराई। इसके आलोक में एसपी ने तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। बताया कि एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ने उनके खाता से पैसों की निकासी कर ली है। एसपी ने उक्त ग्राहक सेवा केंद्र को काली सूची में डलवाने सहित आगे की कार्रवाई के लिए भी निर्देशित किया। एसडीपीओ संजय कुमार पांडे ने बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक वर्तमान में जेल में है और इस मामले में उसे रिमांड पर लिया जाएगा। कार्यक्रम में सबसे ज्य...