गुमला, जून 19 -- गुमला, प्रतिनिधि। पुलिस की कार्यप्रणाली को बेहतर और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से बुधवार को गुमला के पगु पंचायत स्थित करमडीपा गांव में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस और आम जनता के बीच आपसी संवाद, सहयोग और विश्वास को मजबूत करने पर जोर दिया गया। अभियान के दौरान थाना प्रभारी महेंद्र करमाली ने कहा कि पुलिस और जनता एक-दूसरे की पूरक हैं। यदि दोनों मिलकर काम करें तो निश्चित रूप से क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस जनता के सहयोग से ही नशाखोरी, चोरी और अन्य सामाजिक कुरीतियों पर लगाम लगा सकती है। बैठक में स्थानीय लोगों ने क्षेत्र की समस्याएं जैसे-नशाखोरी, चोरी की घटनाएं, सड़क की खराब स्थिति, सामुदायिक भवन की कमी आदि से पुलिस प्रशासन को अवगत कराया। थाना प्रभारी ने लोगों को आश्वस्त किया क...