मुरादाबाद, अप्रैल 20 -- क्षेत्र के गांव स्योड़ारा में पुलिस जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें भारी तादात में क्षेत्र के ग्रामीण पहुंचे। ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्याएं भी रखी। पुलिस ने समस्याएं भी सुनी। इस दौरान यातायात के नियमों के बारे में भी जानकारी दी। रविवार को गांव में एएसपी सोनाली मिश्रा पहुंची। जहां उन्होंने साइबर क्राइम, महिला अपराध, यातायात के नियमों की जानकारी दी। लोगों से आह्वान किया कि वह शराब पीकर वाहन न चलाएं। इसके अलावा बाइक पर चलते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें।कार में सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान भी किया। इस मौके पर यातायात के नियम व निर्देशों का पालन करने के लिए शपथ भी ली। महिलाओं से आव्हान किया कि अपने साथ होने वाले अपराध को छुपाएं नहीं बल्कि पुलिस को जानक...