चाईबासा, अक्टूबर 28 -- चाईबासा। चाईबासा के ताम्बो चौक सोमवार की देर रात लगभग 2.30 बजे तक पुलिस और मंत्री दीपक बिरुवा का आवास घेरने आये आंदोलनकारियों के बीच हिंसक झड़प के बाद ताम्बो चौक खाली करा लिया गया है। हालांकि अभी भी ताम्बो चौक पुलिस छावनी मे तब्दील है। जिले की कई थानो की पुलिस के अलावा सरायकेला जिला और पूर्वी सिंहभूम से पुलिस बल को बुलाया गया है। सोमवार की देर रात मे पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच झड़प के दौरान भीड़ ने एसडीपीओ, डीएसपी, सार्जेन्ट मेजर की गाड़ियों सहित कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। देर रात तक भीड़ पुलिस पर रुक रुक कर पथराव करती रही। जिसके कारण पुलिस ने लाठी चार्ज किया और अश्रु गैस के गोले छोड़े। सोमवार को विभिन्न गावों के ग्रामीण दुर्घटनाओ को रोकने के लिए नो इंट्री लगाने सहित अन्य मांगों को ले कर मंत्री सह चाईबासा के वि...