हजारीबाग, फरवरी 27 -- बरही प्रतिनिधि। बरही के कोल्हुआकला पंचायत के कोल्हुआखूर्द गांव में चोरों ने एक ही रात 6 घरों में चोरी की। कोल्हुआखुर्द गांव के अमरेश यादव पिता महादेव यादव ने बरही थाना में चोरी की घटना का आवेदन दिया है। अपने आवेदन में कहा है कि बुधवार की सुबह 5 बजे जब वह सोकर उठे तो देखा कि घर का मेन गेट का ताला टूटा हुआ है और घर के अन्य कमरे का दरवाजा खुला हुआ है। कमरे के अंदर जाकर देखा कि कमरे में रखा बक्सा का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने, चांदी के जेवर और नगदी गायब है। बाहर निकल कर पड़ोसियों को चोरी की घटना की जानकारी दी तो पता चला कि उनके घर के अलावा चोरों ने गांव के अन्य पांच घरों में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। कोल्हुआखुर्द गांव के प्रकाश यादव पिता स्व लालधारी यादव, फरीद अंसारी, दिनेश दास पिता लालधारी दास के घरों में भी चोर...