संतकबीरनगर, जून 7 -- धर्मसिंहवा, हिन्दुस्तान संवाद। धर्मसिहवा थाना क्षेत्र का मुसहरा गांव बकरीद के एक दिन पहले पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। डीएम और एसपी ने सोमवार को गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों के साथ बैठक कर शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की। धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र का मुसहरा गांव बकरीद त्योहार पर अतिसंवेदनशील है। वर्ष 2007 में कुर्बानी को लेकर दो समुदायों में बवाल हुआ था। जिसके बाद से ही गांव में कुर्बानी प्रतिबंधित हो गई थी। बकरीद त्योहार के एक दिन पहले से ही तीन दिन तक मुसहरा गांव में पीएसी के साथ जिले की फोर्स कैम्प करती है। रविवार को डीएम आलोक कुमार और एसपी संदीप कुमार मीना ने मुसहरा गांव का दौरा कर दोनों समुदायों के लोगों के साथ बैठक किया तथा दोनों समुदायों के लोगों से बकरीद त्योहार को श...