अररिया, जून 29 -- भरगामा (अररिया)(एस)। शनिवार को पुलिस छावनी में तब्दील रहा विषहरिया अकरथामा गांव । घटना के तत्काल बाद ही भरगामा थाना के थानेदार राकेश कुमार सदल बल घटनास्थल पर पहुंच मामले का जायजा लिया। वहीं फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार,रानीगंज इंस्पेक्टर एसके सिंह , रानीगंज थानेदार रवि रंजन सिंह, बौंसी एसएचओ विकास कुमार,अंचलाधिकारी निरंजन कुमार , दारोगा मो परवेज आलम,नीतीश कुमार,विभाष कुमार सदल बल घटना स्थल पर देर शाम तक कैंप किए हुए दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...