साहिबगंज, जून 30 -- बरहेट। भोगनाडीह में हिंसक झड़क के बाद भोगनाडीह को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। हालांकि हिंसक घटना के बाद तेजी से भोगनाडीह का माहौल बदला और लोगों ने हूल दिवस पर अमर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किए। डीसी हेमंत सती व एसपी अमित कुमार सिंह अंत तक भोगनाडीह में मौजूद रहकर स्थिति पर नजर बनाए हुए थे। भोगनाडीह मैदान में सरकारी कार्यक्रम शांतिपूर्ण माहौल में हुआ। उधर,कार्यक्रम समाप्त होने के बाद लौटते समय भोगनाडीह के रास्ते में जबरदस्त जाम लग गया । इससे वाहनों की लम्बी कतार लग गई। काफी देरतक जाम में आम लोग व वाहन फंसे रहे। हालांकि पुलिस के प्रयास से जाम को कुछ ही देर समाप्त करवा दिया गया। फोटो 01, भोगनाडीह में तैनात पुलिस बल। हूल दिवस पर सोमवार को देशभर से आये लोगों ने भोगनाडीह में शांतिपूर्ण तरीके से माल्यार्पण किया । ...