औरंगाबाद, दिसम्बर 20 -- ढिबरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गोलहा गांव में छापेमारी कर दो मोटरसाइकिल के साथ 465 लीटर रॉयल झारखंड मसालेदार देशी शराब बरामद की है। छापेमारी के दौरान शराब कारोबारी अंधेरे और झाड़ियों का लाभ उठाकर फरार हो गए। थानाध्यक्ष रितेश उपाध्याय ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव में अवैध शराब की खेप लाई जा रही है, जिसके बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की। बरामद शराब और दोनों मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...