बेगुसराय, दिसम्बर 3 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। शहर के एनएच-31 व लोहियानगर रेलवे लाइन के बीच झोपड़पट्टी में अतिक्रमण के खिलाफ पहले दिन बुलडोजर तो दूसरे दिन बुधवार को पुलिस की छापेमारी। नगर थाना व लोहियानगर थाने की संयुक्त रूप से छापेमारी में पांच लीटर देसी शराब के अलावा करीब चार हजार लीटर जाबा महुआ बरामद हुआ। जाबा महुआ को प्लास्टिक के डिब्बे में बंदकर छिपाकर रखे गये थे। गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी में शराब व भारी मात्रा में शराब बनाने वाले सामान के बरामद होने के बाद झोपड़पट्टी में अफरातफरी मची रही। इसका नेतृत्व नगर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार कर रहे थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद जाबा महुआ को विनिष्ट कर दिया गया। बुधवार को जैसे ही झोपड़पट्टी में पुलिस की टीम पहुंची तो झोपड़पट्टी में हड़कंप मच गया। झोपड़पट्टी वाले बेपरवाह बने थे। लेकिन पुलिस...