पीलीभीत, फरवरी 15 -- असम चौराहे पर पुलिस चौकी हटने के बाद फ्लाईओवर के निर्माण कार्य ने तेजी पकड़ ली है। चौकी भवन हटने के बाद वहां पर सर्विस रोड का काम शुरु करा दिया गया है ताकि पूरनपुर की ओर से आने वाले वाहनों को बरेली जाने में कोई परेशानी न हो सके। कई अवरोध होने के बाद अब काम करीब 70 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इसमें चौराहे पर स्थित पुलिस चौकी बाधा बनी हुई थी। कई बार मामला जिलाधिकारी के पास पहुंचा था। इसके बाद कुछ दिन पहले चौकी को हटाकर अस्थाई रूप से बनी चौकी में काम शुरु करा दिया गया है। चौकी भवन ध्वस्त होने के बाद अब वहां पर पिलर लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही पूरनपुर की ओर से आने वाले वाहनों को बरेली जाने के लिए सर्विस रोड को तैयार किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...