बक्सर, नवम्बर 8 -- हिन्दुस्तान असर बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर में पुलिस चौकी के पास स्थित घंटाघर की घड़ियों को बदलने का काम शुरू हो गया है। पुरानी घड़ियां लगभग दो वर्ष से खराब थीं और अलग-अलग दिशाओं में अलग-अलग समय पर घड़ियों की सुई रूकी थी। जिससे लोग भ्रमित हो रहे थे। स्थानीय अधिकारियों के ध्यान न देने के कारण इस समस्या पर कार्रवाई में देरी हुई थी। नप सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घंटाघर की घड़ियों की मरम्मत के लिए यहां के साथ-साथ पटना, वाराणसी सहित अन्य जगहों के कारीगरों को दिखाया गया। स्थानीय घड़ी कलाकारों ने तो हाथ तक खड़े कर दिए। ऐसे में काफी मशक्कत के बाद घड़ियों को बदलने का कार्य शुरू कराया गया है। आखिरकार पुरानी घड़ियों को हटाकर नये सिरे से घड़ियों को स्थापित की जा रही है। इसके साथ ही घंटाघर स्तंभ को रंग-बिरंगी एलईडी स्...