संवाददाता, अगस्त 31 -- यूपी के मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के माधवपुरम में पुलिस चौकी से बस दो सौ मीटर दूर किराये के मकान में 25 हजार का इनामी और हिस्ट्रीशीटर बदमाश मिलकर पिस्टल फैक्ट्री चला रहे थे। शुक्रवार देर रात स्वाट टीम और थाना पुलिस ने छापेमारी कर फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और पिस्टल-तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। शनिवार शाम पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता में एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा, सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि माधवपुरम सेक्टर चार में किराये के मकान में पिस्टल बनाने की सूचना मिल रही थी। स्वाट टीम ने ब्रह्मपुरी पुलिस के साथ यहां छापा मारा। मौके से नावेद निवासी रिहान गार्डन और जुबैर निवासी लोहियानगर को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से .32 बोर की एक पिस्टल, दो तम...