बक्सर, दिसम्बर 5 -- बक्सर, हिप्र। शनिवार को मॉडल थाना चौक से रेलवे स्टेशन तक अतिक्रमण हटाव अभियान चलेगा। इसके लिए नप के वाहन द्वारा शहर में सड़क व फुटपाथ को खाली कराने के लिए लगातार माइकिंग भी कराई जा रही है। नप सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस बल के साथ नगर परिषद का धावा दल मॉडल थाना से ज्योति चौक होते हुए आंबेडकर चौक व स्टेशन तक सड़क व फुटपाथ पर अवैधा कब्जा जमाने वालों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन चलाएगी। वहीं मौके पर पकड़े गए अतिक्रमणकारियों से जुर्माना भी वसूला जाएगा। बता दें कि इससे पहले मॉडल थाना चौक से बड़ी मस्जिद फिर वहां से ठठेरी बाजार, पुरानी कचहरी, पीपी रोड, मुनिम चौक तक नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। हालांकि उक्त मार्ग पर कई अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई है। जिसकी जांच भी की जाएगी।...