हरदोई, जनवरी 15 -- शाहाबाद। आंझी पुलिस चौकी से महज चंद कदम की दूरी पर स्थित शानू डीजे इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में बुधवार की रात को चोरों ने ताला तोड़ने का प्रयास किया। हालांकि इस बार चोर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके, लेकिन घटना ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। चोर की यहां करतूत पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी तरह कैद हो गई। दुकान मालिक शानू ने बताया कि बुधवार की रात चोर दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास कर रहे थे लेकिन ताला नही टूटा। इससे वे चोरी की घटना अंजाम नहीं दे सके। सुबह घटना की जानकारी होते ही पीड़ित ने शाहाबाद थाने में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...