शामली, फरवरी 25 -- किलागेट चौकी से चंद कदमों की दूरी पर सराय मैदान में खड़ी एक कार से चोरों ने चारों टायर चोरी कर लिए। इसके अलावा एक अन्य कार से सामान चोरी किया गया। कार स्वामियों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला इकबालपुरा निवासी फैजान अली की होंडा सिटी गाड़ी व दिलशाद की आई-20 गाड़ी किलागेट चौकी से चंद कदमों की दूरी पर सराय मैदान में खड़ी हुई थी। रविवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने होंडा सिटी गाड़ी के चारों टायर चोरी कर लिए तथा गाड़ी को सीमेंट के पीलरों पर खड़ा कर दिया। वहीं, दिलशाद की आई-20 गाड़ी के शीशे तोड़कर उसमें रखीं बेस ट्यूब व मेट सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। कहा जा रहा है कि मैदान में खड़ी अन्य गाड़ियों से भी चोरी की गई है। सुबह होने पर चोरी की घटना का पता लगा, जिसके बाद कार स्वामियों ने पुलिस को सूचन...